saif ali khan ‘ करीना और मैं बेडरूम में थे, तभी रात 2:30 बजे चीखें सुनी’ सैफ ने बताया हमले की रात का एक-एक सच

  saif ali khan कैस

एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया. इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया

मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी. वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा. जहांगीर भी रो रहा था. सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दे दिया।

आरोपी की होगी फॉरेंसिक जांच
saif ali khan मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। मुंबई की एक अदालत ने पुलिस से आरोपी की पहचान के लिए फोरेंसिक परीक्षण की मांग की, जिसे कोर्ट ने भी मंजूर कर लिया। आरोपी कथित तौर पर बांगलादेश का निवासी बताया जा रहा है।

saif ali khan attacker : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरीफुल इस्लाम को लेकर आवाजें उठ रही हैं कि ये वो हमलावर नहीं है जो सीसीटीवी कैमरे में सीढ़ियों पर आता जाता दिखाई दे रहा है.

अब इस दिशा में मुंबई पुलिस को राज्य आपराधिक जांच विभाग (CID) ने बड़ा झटका दिया है. CID ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट नमूनों पर नेगेटिव रिपोर्ट पेश की है. इसका आश्‍य यह है कि अपराधि कोइ और भी हो सकता है जब तक फॉरेंसिक रिर्पोट की जांच नहीं आ जाती तब तक इस कैस ने सभी को उलझन में डाल दिया है । हांलाकिं रिर्पोट 29 जनवरी को आ सकती है।

पुलिस भी सवालों के घेरे में

एक रिपोर्ट के मुताबिक शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान CID के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे. CID ने  पुष्टि की है कि क्राइम वाली जगह पर मौजूद 19 फिंगरप्रिंट में से कोई भी आरोपी से मेल नहीं खाता है. यह रिपोर्ट शुक्रवार को पुणे में सीआईडी ​​अधीक्षक को भेजी गई.

यह घटनाक्रम न सिर्फ जांच पर संदेह पैदा करता है, बल्कि मुंबई पुलिस पर अपने निष्कर्षों पर फिर से विचार करने और बढ़ती सार्वजनिक जांच का सामना करने का दबाव भी डालता है. इस घटना से पुलिस भी सवालों के घेरे में आ चुकी है । हांलांकि हमें पुलिस पर पूरा भराेसा है कि वह इस गलती को नज़रअंदाज किये बिना एक बार नए सिरे से सारी इनवेस्‍टिगेशन करेगी और सही आरोपी तक पहुँँच पाएगी।

CCTV फुटेज में चेहरा मेल नही खा रहा ।

saif ali khan पर हमला करने वाले आरोपि को गिरफतारी के बाद बांद्रा पुलिस को साेंप दिया था , जो जोन 09 के अंतर्गत आता है. जोन 09 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है और हमले में शामिल था. सूत्रों ने यह भी बताया कि पश्चिमी रेलवे के ज़रिए तैयार की गई चेहरे की पहचान रिपोर्ट की जांच की जा रही है.

सैफ अली खान की बिल्डिंग से संदिग्ध व्यक्ति के बाहर निकलने की सीसीटीवी फुटेज बेहद धुंधली थी और अधिकारी उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके तस्वीर को बेहतर नहीं बना सके. फुटेज धुंधली होने से काफी समस्‍या खड़ी हो गई है । तकनीक का उपयोग कर फुटेज को साफ बनाने की कोशिश जारी है सफलता मिलने पर हम आपको ज़रुर अवगत करांएगे जब तक के लिए पढ़ते रहिए kisan khabar.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *