किसान ने कमाए टमाटर बेच कर 3 करोड़
किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती करने लगे हैं. सब्जियों की खेती काफी फायदेमंद होती है. सब्जियों के उत्पादन में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होतो है। आपको बता दें की टमाटर टमाटर की मांग पूरे साल रहती है, जिसके कारण यह काफी महंगा भी बिकता है. इसकी खेती कर किसान को कम समय में मालामाल बना सकती है ।
पूूणे के एक किसान जिनका नाम इश्वर चंद्र गाइकवाड़ है अपनी मेहनत और लगन से टमाटर बेच कर कमाए 3 कराेड़ रूपये हैरानी की बात तो यह है की यह कमाई उन्होंने सिर्फ 12 एकड़ ज़मीन में टमाटर लगा के कमाई है।
टमाटर की खेती में कभी कभी नुकसान भी झेलना पड़ता है पर ज्यादातर यह देखा गया है की मांग पूरे साल भर रहने के कारण किसान को नुकसान कम होता है ।
कैसे करें खेती कितना बीज लगेगा जाने सारी जानकारी
खेती के विशेषज्ञ यह बताते हैं कि एक हेक्टेयर क्षेत्र में फसल उगाने के लिए नर्सरी तैयार करने हेतु लगभग 340 से 420 ग्राम बीज पर्याप्त होता है. संकर किस्मों के लिए बीज की मात्रा 160-210 ग्राम प्रति हेक्टेयर पर्याप्त रहती है. इस फसल का सही से लाभ लेने के लिए बुवाई वर्षा ऋतु में जून-जुलाई तथा शीत ऋतु में जनवरी-फरवरी कि जाए तो किसान की फसल भी अच्छी होगी और उसे मुनाफा भी ज्यादा मिलेगा फसल में रोग कम लगेंगे और पैदावार भी अच्छी होगी।
आपको जानकर खुशी होगी की टमाटर की खेती पूरे 12 महीने होती है. टमाटर की खेती को और सरल और अच्छा बनाने के लिए आप. इसके ड्रिप सिंचाई पद्धति का इसतेमााल भी कर सकते है । इसमें कम पानी लगता है और खरपतवार भी नहीं लगते. ड्रिप पद्ध्ति के साथ साथ आप मल्चिग जो की खेत में बेद तैयार कर उसपे पन्नी बिछा कर कर सकते है इससे खरपतवार भी नहीं होगा और किसान का पैसा और मेहनत दोनो बचेगी और आप भी कमा सकते है लाखों किसान ने कमाए टमाटर बेच कर 3 करोड़।
टमाटर की खेती से जुडी कुछ खास बातें
- यह खेती साल के 12 महिने की जा सकती है.
- टमाटर की खेती में ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाई जा सकती है.
- टमाटर की खेती के लिए पॉलीहाउस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- टमाटर की खेती में मलचिंग, स्टेकिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- टमाटर की खेती में कीटों से बचाव के लिए थायरम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- सर्दियों में पाले से बचाव के लिए टमाटर के पौधों को सिंचा जाना चाहिए.
- टमाटर की खेती में सही तरीके से निराई-गुड़ाई करनी चाहिए.
- टमाटर की खेती से अच्छी कमाई करने के लिए सही तकनीक अपनाना ज़रूरी है.
- टमाटर की खेती में नाली बनाकर ऊंचे स्थान पर पौधे लगाने से खरपतवार नियंत्रित रहता है.
- टमाटर की खेती में बांस-तार या डोरी से पौधों को बांधना चाहिए.
- टमाटर की खेती में ड्रिप सिंचाई पद्धति से कम पानी लगता है.
- साहू टमाटर
- काशी तपस टमाटर
- काशी अद्भुत टमाटर
- काशी विशेष टमाटर
- अर्का रक्षक टमाटर
- अर्का सम्राट टमाटर
- टमाटर की खेती के लिए बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है.
- एक हेक्टेयर ज़मीन में करीब 14500 से 15000 पौधे लगाए जा सकते हैं.
- पौधे लगने के बाद इनमें फलर 2 से 3 महिने में आने लगते हैं.
- टमाटर की फसल 9-10 महीने तक चलती है.
टमाटर से जुड़ी कुछ बातें
टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली सब्जी है। इसका पुराना वानस्पतिक नाम लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम मिल है। वर्तमान समय में इसे सोलेनम लाइको पोर्सिकान कहते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो बिना टमाटर के खाना बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते।[2] इसकी उत्पति दक्षिण अमेरिकी ऐन्डीज़ में हुआ। मेक्सिको में इसका भोजन के रूप में प्रयोग आरम्भ हुआ और अमेरिका के स्पेनिस उपनिवेश से होते हुये विश्वभर में फैल गया।