लोको पायलट को पटरी पर नहीं दिखे लोग, गति ज़्यादा होने पर ब्रेक भी नहीं लगा;
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने के बाद महाराष्ट्र के जलगांव में कई यात्री चेन खींचकर ट्रेन से कूद गए। इनमें से कई यात्रियों को दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अब रेलवे के अधिकारियों ने इस हादसे की वजह बताई है। यह हादसा बहुत ही दर्दनाक है रेलवे अधिकारियों से बात कर पता चला कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि घुमावदार ट्रैक होने के कारण कर्नाटक एक्सप्रेस की दृश्यता प्रभावित हुई। जिसके चलते ये हादसा हुआ। जिससे बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कम से कम 12 यात्री कुचल गए। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे के ट्रंक रूट के अंतर्गत आने वाले इस सेक्शन पर ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलती हैं।