Kisankhabar

mamta kulkarni उम्र 52 साल ने महामंडलेश्वर बनने के बाद दिया हर सवाल का जवाब.. कैसे बनी यमाई ममता नंद गिरि

mamta kulkarni

mamta kulkarni मैंने  परेशानी में आकर संन्यास नहीं लिया, बल्कि आनंद की अनुभूति करने के लिए संन्यास लिया

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि  ने बताया कि ममता कुलकर्णी ने गंगा में डुबकी लगाई और गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया। उनके मुताबिक, शाम करीब आठ बजे किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर के रूप में उनका पट्टाभिषेक किया गया। अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक किया गया और उन्हें नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया है।

‘बॉलिवुड में वापस नहीं जाना था’
अभिनेत्री ने बताया कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेरी 23 साल की तपस्या को समझा और स्वामी महेंद्रानंद गिरि महाराज ने मेरी परीक्षा ली जिसमें मैं उत्तीर्ण हुई। मुझे नहीं पता था कि पिछले तीन दिनों से मेरी परीक्षा ली जा रही है। मुझे कल ही महामंडलेश्वर बनाने का न्यौता मिला। कुलकर्णी ने कहा, ‘किन्नर अखाड़ा के मध्यम मार्गी होने के कारण मैं इसमें शामिल हुई। मुझे बॉलीवुड में वापस नहीं जाना था, इसलिए 23 साल पहले मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया। अब मैं स्वतंत्र रूप से मध्यम मार्ग अपनाते हुए सनातन धर्म का प्रचार करूंगी। मैं इससे पूर्व 12 साल पहले यहां महाकुंभ में आई थी।’

 25 फिल्मों का ऑफर ठुकराया- ममता
ममता कुलकर्णी ने कहा कि स्वामी महेंद्रानद गिरि, इंद्र भारती महाराज और एक अन्य महाराज मेरे सामने ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में सामने आ गए। मेरे मन ने कहा कि तुमने 23 साल तपस्या की तो इसका सर्टिफिकेट (महामंडलेश्वर का पद) तो बनता ही है। अपने फिल्मी सफर के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने 40-50 फिल्मों में अभिनय किया और फिल्म जगत को छोड़ते समय मेरे हाथ में 25 फिल्में थीं। मैंने किसी परेशानी में आकर संन्यास नहीं लिया, बल्कि आनंद की अनुभूति करने के लिए संन्यास लिया।”

ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनकी दो बहनें मिथिला एवं मोलिना हैं।

ममता कुलकर्णी ने कई सारी फिल्‍मों में काम किया है जिसमें कुछ प्रमुख फिल्‍में है

1. तिरंगा  (1993)
इस  फिल्म में राज कुमार, नाना पाटेकर,वर्षा उसगांवकर, हरीश कुमार और ममता कुलकर्णी लीड रोल में थे. फिल्म को मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी.

2. क्रांतिवीर  (1994)
इस फिल्म को भी मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नाना पाटेकर, अतुल अग्निहोत्री, डिम्पल कपाड़िया और ममता कुलकर्णाी लीड रोल में थे. यह एक शानदार फिल्म थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ममता की जोड़ी फिल्म में अतुल के साथ बनी थी.

3. करण अर्जुन  (1995)
इस फिल्‍म को राकेश रोशन ने डायरेक्‍ट किया है . फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, ममता कुलकर्णी और काजोल लीड रोल में थे. फिल्म में ममता और सलमान खान एक साथ थे. ममता के साथ सलमान की जोड़ी को पसंद किया गया और

4. सबसे बड़ा खिलाड़ी  (1995)
इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर उमेश मेहरा है. फिल्म वेद प्रकाश शर्मा के उपन्यास लल्लू पर आधारित थी. फिल्म में ममता कुलकर्णी और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म का म्यूजिक और एक्शन का काफी पसंद किया गया था.

5. वक्त हमारा है  (1996)

इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर भारत रंगाचारी है। ममता कुलकर्णी और अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी और आयशा जुल्का भी थे. फिल्म में कमाल का एक्शन था और फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था.

इन फिल्‍मों में से जो फिल्‍म दर्शको द्वारा सबसे ज्‍यादा पसंद की जाती है वो कारण अर्जुन है। इस फिल्‍म में ममता कुलकर्णी जी का अभिनय को सभी ने बहुत सराहा। इन फिल्‍मों के अलावा भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में कार्य किया है। जैसे नसीब/ आंदोलन/ छुपा रुस्‍तम/ घातक आदि।

Exit mobile version