PM Kisan Samman Nidhi
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक पहल है जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 (US$87.6) तक देती है। इस पहल की घोषणा पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की थी ।इस योजना की लागत ₹75,000 करोड़ (US$10.95 अरब) के बराबर) है प्रति वर्ष और दिसंबर 2018 में लागू हुआ
कब आएगी 19वी किस्त जानें
PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) 24 फरवरी 2025 को बिहार में होने वाली एक यात्रा के दौरान पीएम किसान योजना PM Kisan Samman Nidhi की 19वीं किस्त जारी करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की तारीख की पुष्टि की है. यह राशि किसानों के बैंक खातों (Bank Account) में सीधे ट्रांसफर की जाएगी, जिससे लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
1. ई-केवाईसी (eKYC) अपडेट न होना:
सबसे ज़रूरी काम यह है की अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो आपको अगली किस्त का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा . आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से या pmkisan.gov.in वेबसाइट से बहुत ही आसानी से करा सकते है।
2. आधार कार्ड लिंकिंग का बैंक से लिंक होना PM Kisan Samman Nidhi
अगरआपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं किया है तो आपकी किस्त अटक सकती है. इसके लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक की ब्रांच में जाकर आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक करवाना होगा आजकल सरकार जो भी पेमेंट करती है ज्यादातर आधार लिंक अकाउॅट में ही करती है।
3. बैंक अकाउंट में डीबीटी ऑप्शन (DBT Option) का बंद होना: PM Kisan Samman Nidhi
अगर आपके बैंक खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) का ऑप्शन ऑन नहीं है तो इसे ऑन करवाये , यह नहीं करवाने पर आपकी किस्त अटक सकती है.
4. गलत बैंक अकाउंट जानकारी (Wrong Bank Account Details):
अगर आपने अपने बैंक अकॉउट की जानकरी गलत दे दी है तो भी आपके खाते में पैसे नहीं आ पाएंगे इसके लिए आप अपना खाता सही करवा लें किसी भी पास के आनलाइन केन्द्र पर जाकर यह कार्य आप आसानी से कर सकते है।
कैसे चेक करें किस्त का स्टेटस?
1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं.
2. होम पेज आपको किसान कॉर्नर का ऑपशन मिलेगा ‘किसान कॉर्नर’ (Farmer Corner) में जाकर ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
3. अपने राज्य, जिले, तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करें उसके बाद आप
4. ‘गेट रिपोर्ट’ (Get Report) पर क्लिक करके अपनी किस्त का स्टेटस जान सकते है
किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ
यह योजना किसानों आर्थिक सहायता देने के लिए बनाई गई है, ताकि वे अपनी खेती के खर्चों को पूरा कर सकें और घर के दूसरे खर्चों में भी मदद मिल सके. केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है, जो तीन किस्तों में 2,000 रुपये की रकम के रूप में ट्रांसफर होती है. यह स्किम किसानों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुई है।
जल्द से जल्द निपटा लें ये सभी कार्य
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द सभी जरूरी काम निपटा ले.आपके लिए ई-केवाईसी (eKYC) करा लें, आधार लिंकिंग (Aadhaar Linking)करा लें और बैंक में डीबीटी ऑप्शन (DBT Option) ऑन करा लें यह कार्य करवाना बहुत ही आवश्यक है अगर आपने इनमें से कोई भी कार्य नहीं करवाया है तो एक बार जरूर करवा लें