3000 प्रति क्विंटल बिकेगा गेहूं
मध्यप्रदेश में किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद 2600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया कि इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2600 रुपये होगा। मुख्यमंत्री की घोषणा से स्पष्ट है कि राज्य सरकार गेहूं खरीद पर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल गेहूं के समर्थन मूल्य को 2700 रुपये से ज्यादा बढ़ाया जाएगा।
रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जिसमें मध्यप्रदेश सरकार अपनी ओर से 175 रुपए का बोनस जोड़कर किसानों को 2600 रुपये को रेट देगी। और आगे 3000 प्रति क्विंटल बिकेगा गेहूं
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था। जबकि भारतीय किसान संघ 3000 रुपये की मांग कर रहा है। किसान संघ और बाकी किसान संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार पर गेहूं के लिए बोनस देने का दबाव है।
पिछले साल मध्यप्रदेश में लगभग 48.40 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी जो लक्ष्य के मुकाबले कम थी। इस साल गेहूं की ऊंची कीमतों को देखते हुए सरकारी खरीद के स्तर को बनाए रखने के लिए भी सरकार के लिए गेहूं खरीद का दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।
गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण शुरू
मध्यप्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसानों के पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
सरकार दे यह घोषण कर दी है की गेंहू की खरीदी 2600 पर ही हो इस सें किसानो में काफी खुशी है।
क्या और बढ़ सकता है गेंहू का भाव
गेहू का भाव 3000 से 3500 तक बढ़ सकता है इसके लिए आपको अपनी फसल को रोक कर रखना होगा । देश में पिछले साल के मुकाबले इस साल गेंहू की पैदावार कम हुई है जिसके चलते इसके भाव में तेजी देखने की आशंका लगाई जा रही है । अगर आप को भी गेंहू को तेज भाव में बेचना है तो उसे रोक कर नवंबर दिसंबर में बेच सकते है। इस बार चना की ज़्यादा रकबे में होने से गेंहू की पैदावार मे कमी देखी जा सकती है। 3000 प्रति क्विंटल बिकेगा गेहूं
गेहूं के बारे में
गेहूं ( वैज्ञानिक नाम : Triticum aestivum), विश्व की प्रमुख खाद्यान्न फसल है जिसकी खेती विश्व भर में की जाती है। विश्व भर में, भोजन के लिए उगाई जाने वाली अन्य फसलों मे मक्का के बाद गेहूं दूसरी सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल है, धान का स्थान गेहूं के ठीक बाद तीसरे स्थान पर आता है। वैज्ञानिक दृष्टि से गेहूँ घास कुल का पौधा है और मध्य पूर्व के लेवांत क्षेत्र का देशज है।